रांची: कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की और प्रदीप यादव इन दिनों दिल्ली में है। दिल्ली प्रवास के क्रम में सोमवार को दोनों नेताओं ने पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल राव से मुलाकात कर अपनी बातों को रखा।
जानकारी के अनुसार दोनों विधायक राहुल गांधी से भी मुलाकात कर सकते हैं।
बताया जाता है कि दोनों विधायक विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो के न्यायाधिकरण में चल रहे दलबदल मामले में फैसला चाहते हैं।
राहुल गांधी से मिलकर दोनों विधायक अपनी बातों को उनके समक्ष रखेंगे।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली दौरे के क्रम में दोनों विधायकों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और झारखंड कांग्रेस के प्रभारी आरपीएन सिंह से मुलाकात कर उन्हें अपनी बातों से अवगत कराया था।