रांची: रिम्स में कोरोना संक्रमितों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है। सोमवार को सात नए मरीज भर्ती किये गए हैं। यह सभी मरीज रिम्स के आईसीयू वार्ड में भर्ती हैं।
इससे रिम्स प्रबंधन की चिंता एक बार फिर से बढ़ गई है। रिम्स के अधीक्षक डॉ डीके सिन्हा ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि संक्रमित पाए गए लोगों में वायरस के नए वेरिएंट का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। रिम्स में फिलहाल पोस्ट कोविड की समस्या वाले 23 मरीजों का इलाज चल रहा है।
इनमें 15 मरीजों का इलाज ट्रामा सेंटर के तीसरे तल्ले और आठ मरीजों का इलाज डी वार्ड में किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा ब्लैक फंगस के 15 मरीजों का इलाज भी रिम्स में चल रहा है।
इनमें तीन मरीजों का इलाज ओल्ड ट्रामा सेंटर, आठ मरीजों का इलाज डेंगू वार्ड, दो मरीजों का इलाज ट्रामा सेंटर के सेकंड फ्लोर और दो मरीजों का इलाज तीसरे तल्ले पर चल रहा है।