रांची: शिक्षकों का जबरन ट्रांसफर न हो। गृह जिले और गृह प्रखंडों में ही उनकी पोस्टिंग का नियम बने। यह राय विभिन्न शिक्षक संघों ने स्थानांतरण नियमावली में संशोधन के लिए बनी कमिटी को दी है।
कमिटी की बैठक में शिक्षक संघों ने कहा है कि दिव्यांग, बीमार और महिला शिक्षकों को तत्काल उनके गृह जिले में ट्रांसफर किया जाए।
पहले लंबित प्रोन्नतियां निपटाएं
इतना ही नहीं, शिक्षक संघों ने सबसे पहले लंबित प्रोन्नतियों को निपटाने की सलाह दी है। इसके बाद ही स्थानांतरण की कार्रवाई शुरू हो।
अंतरजिला स्थानांतरण में शिक्षकों के म्यूचुअल आवेदन को तत्काल मंजूरी दी जाए। अंतर जिला स्थानांतरण में एकल आवेदन भी मान्य हो सहित कई सुझाव दिए गए हैं।
अगले माह रिपोर्ट सौंपेगी कमिटी
बैठक की अध्यक्षता कर रहे माध्यमिक शिक्षा निदेशक हर्ष मंगला ने कहा कि स्थानांतरण नियमावली में संशोधन को लेकर बनी कमिटी अगले महीने विभाग को अपनी रिपोर्ट सौंप देगी। उसके बाद सरकार इस पर निर्णय लेगी।
बता दें कि मंत्री जगरनाथ महतो के पीत पत्र के आधार पर कमिटी बनी है।