रांची: रांची में बकरीद को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पर्व को लेकर मंगलवार को कई थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च भी निकाला गया।
कोरोना संक्रमण के बीच बकरीद का त्योहार राज्य सरकार की ओर से जारी कोविड-19 के दिशा-निर्देश के अनुरूप मनाया जाएगा।
शहर के संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर पुलिस बल की तैनाती की गई है। रांची पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए घर में ही त्योहार मनाए।
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि सभी धार्मिक स्थलों और संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल की तैनात कर दिए गए हैं।
उन्होंने शांतिपूर्वक और कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए त्योहार मनाने की लोगों से अपील की है।
एसएसपी ने कहा कि बकरीद का त्योहर अच्छे से मनाया जाए। इसको लेकर थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक की गई है।
बकरीद को देखते हुए राजधानी में 1500 अतिरिक्त पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इन पुलिस बलों को चौक-चौराहों और संवेदनशील जगहो पर 20-20 की संख्या में प्रतिनियुक्ति की गई है।
इसके साथ ही शहर में तैनात सभी पीसीआर और थाने के पेट्राेलिंग वाहनों काे अपने-अपने क्षेत्र में लगातार गश्त करने का निर्देश दिया गया है।
एसएसपी ने थाना प्रभारियाें काे निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्र के संवेदनशील जगहों पर नजर रखें। साथ ही सभी डीएसपी काे भी निगरानी की जिम्मेवारी दी गई है।
एसएसपी ने कहा है कि सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी गई है। इसे लेकर एक विशेष टीम बनाई गई है, जो सोशल मीडिया पर पाेस्ट किए जाने वाले फाेटाे और वीडियाे पर नजर रख रही है।
इसके अलावा कंट्रोल रूम में लगाए गए सीसीटीवी के जरिए भी शहर के संवेदनशील स्थानों की निगरानी की जा रही है।
खासकर वैसे स्थान, जहां पहले सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई है। इन जगहों को चिन्हित कर विशेष नजर रखी जा रही है।