रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कोलेबिरा विधायक विक्सल कोंगाडी और सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने मंगलवार को मुलाकात कर मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
जिले में स्वास्थ्य सेवाओं संबंधी समस्याओं को देखते हुए यहां अम्बापानी में एक मेडिकल कॉलेज बनवाने की भी मांग की।
मुख्यमंत्री ने इसके लिये भरोसा दिलाया। दोनों विधायकों ने मुख्यमंत्री को बताया कि कोलेबिरा डैम काफी जर्जर हो गया है।
इस कारण बांध कभी भी टूट सकता है। इसके टूटने से हजारों एकड़ उपजाऊ जमीन तो बर्बाद होगी ही, साथ ही जान-माल की भी भारी क्षति होगी।
मुख्यमंत्री ने जल्द ही डैम की मरम्मत कराने की बात कही। नमन औऱ भूषण ने मुख्यमंत्री को कहा कि जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को और अधिक दुरुस्त करने की जरूरत है। जिले में चिकित्सकों की भारी कमी है।
इसके कारण लोगों का सही इलाज नहीं हो पा रहा है। इसके लिये पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों की बहाली करायी जाये।
अनुबंध कर्मचारियों की भी सेवा स्थायी कराने के लिए मुख्यमंत्री से पहल करने का आग्रह किया गया।
दोनों विधायकों ने मुख्यमंत्री को बताया कि सिमडेगा जिला कृषि आधारित जिला है। यहां के सभी लोग कृषि पर ही निर्भर रहते हैं। लेकिन इन दिनों बारिश नहीं होने के कारण कृषि कार्य में जिला पिछड़ता जा रहा है।
ऐसे में अगर किसान खेती नहीं कर पाएंगे तो मजबूरी वश दूसरे शहरों में पलायन करने को विवश होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार कृषि कार्य को बढ़ावा देने के लिए हर सम्भव कार्य कर रही है। वर्ष भर खेती के लिए डैम का पानी भी खेतों तक पहुंचाया जा रहा है।
आने वाले दिनों में किसानों के हित में और भी कई अनगिनत योजनाएं धरातल पर उतारी जानी है। जिले में पर्यटन की संभावनाओं पर भी बात हुई।
विधायकों ने कहा कि तीन राज्यों के बॉर्डर इलाके में रहने के कारण पर्यटक स्थलों का विकास होने से लोगों का आवागमन जिला में बढ़ेगा।
इससे लोगों को रोजगार भी आसानी से मिल पायेगा। जिले के केलाघाघ डैम और रामरेखा धाम को राजकीय पर्यटन स्थल का दर्जा दिलाते हुए इसका विकास कराना लाभकारी होगा।
इसके अलावा पर्यटक स्थल बसतपुर, घुमरी, दनगद्दी, राजा डेरा, बुददाधार, अनजान शाह पीर बाबा का मजार, भंवर पहाड़ गढ़, गोबरधंसा डैम, सतकोठा आदि पर्यटक स्थल का विकास भी मुख्यमंत्री से कराये जाने पर चर्चा हुई।