रांची: झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में अब कुल नौ कोर्स की पढ़ाई होगी।
विश्वविद्यालय ने इस सत्र में इन कोर्स में नामांकन के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से दस अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इसके लिए कुल 380 सीटें निर्धारित की गई है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए विश्वविद्यालय इस बार प्रवेश परीक्षा का आयोजन नहीं करेगा।
हालांकि वैसे विद्यार्थी की ट्यूशन फीस एक वर्ष के लिए माफ करने का निर्णय लिया है जिन्होंने इस कोरोना में अपने माता-पिता को खो दिया है।
विश्वविद्यालय में संचालित पीजी कोर्स में स्नातक के रिजल्ट के आधार पर ही नामांकन लिया जाएगा।