अखनूर: जम्मू संभाग के अखनूर के छंब सेक्टर में बुधवार देर रात तीन से चार आतंकियों को घुसपैठ करते हुए देखे जाने पर पूरे क्षेत्र की घेरबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
छंब सेक्टर में एक स्थानीय व्यक्ति ने तीन से चार आतंकियों को क्षेत्र में देखा। व्यक्ति ने तुरन्त इसकी जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने पूरे क्षेत्र की घेरबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया जो आज यानि गुरुवार को भी जारी है।
सुरक्षाबलों ने इलाके के पंचों और सरपंचों को भी सतर्क रहने की सलाह दी है। खबर लिखे जाने तक क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी था।