चंडीगढ़: पंजाब के नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का पदग्रहण समारोह कल यानी 23 जुलाई को होने जा रहा है। यह समारोह चंडीगढ़ के पंजाब भवन में सुबह 11 बजे होना है।
समारोह में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के शामिल होने को लेकर संशय था लेकिन पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने ये दावा किया है कि मुख्यमंत्री कल होने वाले समारोह में शामिल हो रहे हैं।
विधायक और नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष कुलजीत नागरा ने भी ऐसा दावा किया है। कैप्टन से सिद्धू के माफी मांगने का मामला हल हो गया या नहीं।
इसके बारे में कांग्रेस के पदाधिकारी चुप हैं। पार्टी हाईकमान ने राज्य के सभी कांग्रेस नेताओं को सिद्धू की रहनुमाई कबूलने और समागम में शामिल होने के लिए कहा है।
लेकिन सिद्धू द्वारा ट्विटर पर की टिप्पणियों से खफा मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ये बात कही थी कि जब तक सिद्धू उनसे सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते, वे सिद्धू से न तो मिलेंगे और न ही कोई बैठक करेंगे।
मुख्यमंत्री को इस समागम में निमंत्रण देने के लिए सिद्धू के साथ बनाए गए चार कार्यकारी कांग्रेस अध्यक्षों में से एक विधायक कुलजीत सिंह नागरा को अधिकृत किया गया था और वो ही मुख्यमंत्री को निमंत्रण पत्र देने गए थे।
निमंत्रण पत्र में मुख्यमंत्री को समारोह में शामिल होकर सभी को आशीर्वाद देने की बात कही गई है।
इस समारोह ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और उनके साथ लगाए चार अन्य कार्यकारी अध्यक्ष कुलजीत सिंह नागरा , सुखविंदर डैनी, संगत सिंह गिलजियां एवं पवन गर्ग अपना पदभार संभालेंगे।
पंजाब कांग्रेस मामलों के प्रभारी हरीश रावत इस कार्यक्रम में शामिल रहेंगे।