धनबाद: धनबाद में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए शुरू किए गए विशेष अभियान के द्वितीय चरण को लेकर शनिवार को अधिकारियों ने जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा किया।
इसमें अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) चंदन कुमार, अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, एसडीओ सुरेंद्र कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार समेत सभी ईआरओ, एईआरओ शामिल थे।
साथ ही विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ ने भी उनके क्षेत्र के मतदान केंद्रों का दौरा किया। इस संबंध में उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 5 एवं 6 दिसंबर को मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के द्वितीय चरण में विशेष अभियान शुरू किया गया है।
धनबाद, झरिया, गोविंदपुर समेत अन्य विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथ पर जाकर बीएलओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि दावा एवं आपत्ति दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर निर्धारित की गई है।
दावा एवं आपत्ति निस्तार की तिथि 5 जनवरी 2021 तथा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2021 को किया जाएगा। मतदाता सूची में बिहार एपिक कार्ड वाले मतदाता का यदि श्वेत-श्याम फोटो होगा तो उनसे बीएलओ रंगीन फोटो एवं प्रपत्र 8 प्राप्त करेंगे।
साथ ही प्रत्येक घर के परिवार के मुखिया या अन्य का मोबाइल नंबर प्राप्त कर उसको रजिस्टर में संधारित करेंगे। अहर्ता प्राप्त महिला जिनका निबंधन नहीं हुआ है उनसे निबंधन के लिए विशेष रूप से प्रपत्र 6 प्राप्त किया जाएगा।
1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के अहर्ता प्राप्त व्यक्तियों का मतदाता सूची में शत-प्रतिशत निबंधन हेतु प्रपत्र 6 में सभी बीएलओ आवेदन प्राप्त करेंगे।
आवेदन के साथ आयु प्रमाण पत्र, एड्रेस प्रूफ एवं रंगीन फोटो प्राप्त करना होगा। सूची से नाम डिलीट करने के लिए आवेदक को प्रपत्र 7 एवं संशोधन के लिए प्रपत्र 8 में आवेदन देना होगा।
यदि मतदाता विधानसभा अंतर्गत एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र में स्थानांतरण कराना चाहते हैं तो प्रपत्र 8 ‘क’ में आवेदन देना करना होगा।