धनबाद: उपायुक्त संदीप सिंह के निर्देश पर विशेष कार्य पदाधिकारी एवं जिला नजारत उप समाहर्ता ने शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में स्थित सभी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सभी कार्यालयों में कर्मियों की उपस्थिति तथा उपस्थिति पंजी की सघनता से जांच की गई। साथ ही कार्यालयों में साफ सफाई इत्यादि का भी निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला कल्याण कार्यालय के लिपिक सुभाष रजवार, जिला निर्वाचन कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर जगन्नाथ रविदास, जिला समाज कल्याण कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर सुजाता भारती, एकेश्वर प्रसाद, समन्वयक स्मृति चंद्र दास, नीरज चंद्र मंडल, चंदन कुमार, जिला भू अर्जन कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर मुन्ना हसनैन, अनुसेवक अजय कुमार, जिला नजारत शाखा के अनुसेवक सहदेव मंडल एवं सायरा बानो अनुपस्थित पाए गए।
हिनू में यहां चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, 8 मकान व बाउंड्रीवॉल तोड़े गए
बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए कर्मियों से स्थापना उप समाहर्ता के माध्यम से स्पष्टीकरण पूछा जाएगा।
कर्मियों द्वारा समर्पित किए जाने वाले स्पष्टीकरण पर संबंधित कार्यालय प्रधानों को अपना मंतव्य देते हुए नियमानुसार उपायुक्त को प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया गया है।