रांची: स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव राजेश कुमार शर्मा ने सभी प्रमंडल और जिलों को अल्टीमेटम दिया है।
इसके तहत सरकारी स्कूल के शिक्षकों की सर्विस बुक 27 जुलाई तक ऑनलाइन अपडेट नहीं हुई तो तमाम क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षकों का वेतन रोक दिया जाएगा।
इस मामले को लेकर शिक्षा सचिव ने समीक्षा बैठक में काफी नाराजगी जताई है।
क्या करना है शिक्षकों को
सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (एचआरएमएस) में चार सूचनाएं ऑनलाइन अपलोड करते हुए उसका वेरिफिकेशन करवाना है।
शिक्षकों को जाति की श्रेणी, वर्ग, सेवा का नाम, सेवा की कोटि, वेतनमान और वेतन स्तर की जानकारी देनी है।
साथ ही इसका वेरिफिकेशन भी करवाना है। यह काम पहले ही पूरा कर लिया जाना था, लेकिन अब तक पूरा नहीं हो सका है।