नई दिल्ली: पश्चिमी नौसेना कमान की सोर्ड आर्म में प्रत्येक वर्ष होने वाले फ्लीट अवार्ड समारोह में कुल 20 ट्राफियां प्रदान की गईं।
यह समारोह मुंबई में कोविड-19 महामारी के कारण एक साल के अंतराल के बाद आयोजित किया गया। आईएनएस कोलकाता को ‘सर्वश्रेष्ठ जहाज’ से सम्मानित किया गया।
आईएनएस तरकश को ‘मोस्ट स्पिरिटेड’ और आईएनएस दीपक ने टैंकरों और ओपीवी की श्रेणी में ‘सर्वश्रेष्ठ जहाज’ का पुरस्कार जीता।
इस साल समारोह की मेजबानी वेस्टर्न फ्लीट के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग रियर एडमिरल अजय कोचर ने की।
इस समारोह में अप्रैल 2020 से मार्च 2021 तक फ्लीट के अभियानों की उपलब्धियों को चिह्नित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पश्चिमी नौसेना कमान के कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल आर हरि कुमार थे जिनके साथ पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर्स ने भी भाग लिया।
कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए समारोह में शामिल होने वालों की संख्या भले सीमित थी लेकिन फ्लीट की उपलब्धियां सोर्ड आर्म की अपेक्षा के अनुरूप काफी थीं।
नौसेना के ऑपेरशन, सुरक्षा प्रथाओं और मनोबल के विस्तृत आयाम को कवर करते हुए कुल 20 ट्राफियां प्रदान की गईं।
आईएनएस कोलकाता को समुद्री अभियानों के ढेर सारे काम करने के दौरान शानदार धैर्य का प्रदर्शन करने के लिए जहाजों में ‘सर्वश्रेष्ठ जहाज’ से सम्मानित किया गया।
आईएनएस तरकश को फ्लीट की सभी गतिविधियों, समुद्र में अभ्यास और अदम्य भावना में उत्साह और मनोबल के विस्मयकारी प्रदर्शन के लिए ‘मोस्ट स्पिरिटेड’ जहाज से सम्मानित किया गया।
आईएनएस दीपक ने टैंकरों और ओपीवी की श्रेणी में ‘सर्वश्रेष्ठ जहाज’ का पुरस्कार जीता।
ऑपरेशनल गतिविधियों के लिहाज से अप्रैल 2020 से मार्च 2021 तक का समय कोरोना की वजह से सामान्य नहीं था और ‘वर्क फ्रॉम होम’ समय की मांग थी।
इसके बावजूद पश्चिमी बेड़ा मिशन तैनाती पर रहा और चुनौतीपूर्ण अवधि के दौरान कार्रवाई के लिए तैयार रहा।
वेस्टर्न फ्लीट ने महामारी से लड़ने के राष्ट्रीय प्रयास का साथ देते हुए राहत मिशनों के लिए बहुत योगदान दिया।
जब चक्रवात ‘ताउते’ ने भारत के पश्चिमी तट को निशाना बनाया तो वेस्टर्न फ्लीट के जहाजों और विमानों ने भी असंख्य लोगों की जान बचाने के लिए साहसी बचाव अभियान चलाया।
आज के समारोह में उन परिवारों के बलिदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि भी दी गई, जिन्होंने इन सभी मिशनों के लिए कर्तव्यपालन को स्वहित से ऊपर रखा।