बोकारो: चास नगर निगम क्षेत्र में फुटपाथ पर ठेला, खोमचा, स्टॉल आदि लगाकर दुकान चलाने वाले लोगों को यूजर चार्ज देना होगा।
यह शुल्क अलग-अलग दुकानों के हिसाब से तय किया जाना है। यह चार्ज सफाई और कचरा प्रबंधन के एवज में लिया जाएगा।
शुक्रवार को चास नगर निगम के सभागार में टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इसमें प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत लाभुकों/पथ विक्रेताओं का ऑनलाइन ऋण आवेदन पर चर्चा की गई।
साथ ही 585 शेष बचे लाभुकों का इंट्री कराने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान चास नगर निगम के सभी फुटपाथ विक्रेताओं से यूजर चार्ज वसूलने हेतु निर्णय भी लिया गया।
फुटपाथ विक्रेताओं की अंतिम सूची 05 दिसम्बर 2020 तक उपलब्ध कराने को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में अपर नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा, कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार, एलडीएम डी. राणा, सिटी मैनेजर मिशन प्रशांत कुमार, सिटी मैनेजर मिशन सुषमा बाला सहित पथ विक्रेता के सदस्य आदि अन्य उपस्थित रहे।
चास नगर निगम सभागार में शुक्रवार को बैठक करते अधिकारी।