बॉलीवुड डेस्क: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और मशहूर बिजनेसमैन राज कुंद्रा की गिरफ्तारी से एक बार फिर बॉलीवुड का काला सच सामने आया है। कुंद्रा पर अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें कुछ ऐप पर दिखाने का आरोप है।
राज को इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता माना जा रहा है। राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मची हुई है।
सिंगर मीका सिंह ने इस पर रिऐक्शन दिया है और खुलासा किया है कि उन्होंने राज के ऐप को एक बार देखा है।
सिंगर मीका ने राज कुंद्रा को ‘अच्छा आदमी’ करार दिया और कहा कि उन्हें इस ऐप के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन उन्होंने राज के अन्य ऐप में से एक को देखा है।
मीका के इस बयान को बॉलीवुड कैमरामैन विरल भायानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब मीका से इस बारें में पूछा जाता है तो वह कहते हैं, ”मैं वेट कर रहा हूं कि क्या होगा, जो होगा अच्छा ही होगा। मुझे उस ऐप के बारे में इतनी समझ नहीं है। मैंने एक उस ऐप देखा था वो सिंपल ऐप थी।
ज्यादा कुछ था नहीं उसमें तो अच्छे की उम्मीद करें, कुंद्रा बेहद ही अच्छे इंसान हैं। देखते हैं क्या सच है और क्या झूठ है अदालत तय करेगी कि क्या सही है और क्या गलत) ये तो वो खुद ही बता सकते हैं।
पिछले साल इसी तरह के एक और मामले में कुंद्रा का नाम सामने आया था और तब महाराष्ट्र की साइबर क्राइम पुलिस ने उनके खिलाफ एक केस दर्ज किया था, लेकिन राज कुंद्रा ने इस मामले में अदालत में अग्रिम जमानत की अर्जी लगा दी और कोर्ट इस पर अगले हफ्ते फैसला सुनाने वाला है।
अगर राज कुंद्रा पर लगे ये आरोप साबित हो गए तो उन्हें 5 साल की जेल हो सकती है और उन्हें 10 लाख रुपये का जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। कुंद्रा पहले भी विवादों में रहे हैं।
इंग्लैंड में भी उनपर धोखाधड़ी के मामले चले हैं। इसके अलावा आईपीएल में भी फिक्संग में फंसने के बाद से ही उन्हें प्रतिबंधित किया गया। वह राजस्थान रॉयल्स टीम के सहमालिक रहे थे।
2014 में राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने सतयुग गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक कंपनी शुरू की, जिस पर विदेशों में रहने वाले भारतीयों को ठगने के आरोप लगे थे।
2015 में राज कुंद्रा ने बेस्ट डील टीवी नाम से एक टेलीविजन चैनल भी शुरू किया था जो बाद में बंद हो गया था।