अंतरराज्यीय बस परिवहन की अनुमति देने की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग

Digital News
2 Min Read

रांची: झारखंड राज्य बस ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह ने अंतरराज्यीय बसों के परिवहन का आदेश निर्गत करने की मांग मुख्यमंत्री से की है।

सोमवार को एसोसिएशन की ओर से मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा गया है कि बसों का परिचालन नहीं होने से बस मालिकों की स्थिति दयनीय हो गई है।

अध्यक्ष ने कहा है कि सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप राज्य में ट्रेन से लेकर हवाई जहाज तक और अन्य छोटे वाहनों का परिचालन हो रहा है।

ऐसे में झारखंड से दूसरे राज्यों में और दूसरे राज्यों से झारखंड में आने वाली बसों के परिचालन पर से रोक हटानी चाहिए। ऐसा नहीं होने के कारण बस संचालकों की स्थिति दिनोंदिन दयनीय होती जा रही है।

एसोसिएशन की ओर से वादा किया गया है कि सरकार के स्तर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप बसों का परिचालन किया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

एसोसिएशन ने सरकार को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि 22 अप्रैल से 30 जून तक एक भी बस नहीं चली है।

इसके बाद भी एक जुलाई से अभी तक अंतरराज्यीय बसों के परिचालन पर सरकार ने रोक लगा दी है। ऐसे में बस मालिको को कोई कमाई नहीं हो रही है।

ऐसे में सरकार से आग्रह है कि जनहित और बस मालिकों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कोरोना गाइडलाइन के तहत अंतरराज्यीय बस परिचालन की अनुमति प्रदान की जाये।

Share This Article