टीका लेने के लिए वैक्सीनेशन सेंटरों पर उमड़ी भीड़, रांची सदर अस्पताल में हंगामा

Digital News
1 Min Read

रांची: रांची के विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटरों पर वैक्सीन लेने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ रही है।

टीका लेने के लिए लोग सुबह नौ बजे से ही वैक्सीनेशन सेंटरों पर पहुंचकर लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आ रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर कई वैक्सीनेशन सेंटरों पर देरी से टीकाकरण शुरू होने से लोगों में काफी आक्रोश देखा गया।

इधर, रांची के सदर अस्पताल में दोपहर को वैक्सीन खत्म हो जाने से टीका लेने पहुंचे लोगों ने जमकर हंगामा किया। लोगों का कहना था कि उन्होंने स्टॉल बुक किया था।

वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचने के बाद उन्हें सूचना दी गई कि वैक्सीन खत्म हो गई है। अगर वैक्सीन खत्म हो गई थी तो इसकी सूचना पहले से देनी चाहिए थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

सदर अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार हॉस्पिटल के पास कोविशिल्ड का एक दिन का स्टॉक बचा है। वैक्सीन आने के बाद ही लोगों को टीका दिया जाएगा।

Share This Article