गिरिडीह: जिले के धनवार थाना क्षेत्र में दो पत्थर खदानों में जिला खनन पदाधिकारी ने छापेमारी किया। दोनों खदान अवैध रुप से संचालित किए जा रहे थे।
अवैध तरीके से चल रहे खदानों की सूचना मिलने पर धनवार पुलिस के सहयोग से खनन पदाधिकारी सतीश नायक ने छापेमारी की।इस दौरान डीएमओ ने सबसे पहले खरीडीह के अवैध पत्थर खदान में छापेमारी किया, जिसका संचालन धनवार के सुरेन्द्र गुप्ता और मंजूर आलम मिलकर कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार इस पत्थर खदान से धनवार पुलिस और खनन पदाधिकारी को अवैध विस्फोटक पदार्थ भी मिलें, जिसमें 25 डेटोनेटर और 25 जिलेटीन दो अलग-अलग पेटियों में पाएं गए।
छापेमारी के दौरान छापेमारी टीम ने सुरेन्द्र गुप्ता और मंजूर आलम के पत्थर खदान से हाईवा और ट्रक के साथ एक ट्रैक्टर को भी जब्त किया। जब्त वाहनों को धनवार पुलिस थाना ले गई।
डीएमओ नायक ने अवैध तरीके से विस्फोटक पदार्थ रखने और ब्लास्टिंग के लिए अवैध पत्थर खदान में इस्तेमाल किए जाने को लेकर धनवार थाना में खदान के दोनों पार्टनर खनन माफिया सुरेन्द्र गुप्ता और मंजूर आलम के खिलाफ केश दर्ज किया गया है।
वही टीम ने दूसरी छापामारी धनवार के केन्दुंआ और गलावली के बीच किया, जहां इन दोनों गांवों के बीच भी अवैध खदान से संचालित था।
डीएमओ के अनुसार मो. मुबारक अली और करीम नामक खनन माफिया मिलकर अवैध तरीके से पत्थर खदान चला रहे थे।
छापेमारी के दौरान मुबारक और करीम के इस खदान से छापेमारी टीम ने दो पोकलेन भी जब्त किया है। इन दोनों के खिलाफ भी डीएमओ के आवेदन पर धनवार थाना में केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।