रांची में एक और युवक का मर्डर, जमीन कारोबार से जुड़ा था अजय मुंडा

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: राजधानी रांची में जमीन का कारोबार खून मांग रहा है। जी हां, एक हत्याकांड का खुलासा होता नहीं है कि दूसरे कांड को अपराधियों द्वारा अंजाम दे दिया जा रहा है।

इसी कड़ी में कांके थाना क्षेत्र के एदलहातू में एक और युवक की हत्या कर दी गई, जिसका शव मंगलवार की सुबह एदलहातू स्थित नदी के पास से बरामद किया गया।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया है। साथ ही हत्याकांड की तहकीकात में जुट गई है।

घर से आधा किमी दूर शव बरामद

मृतक युवक की पहचान अजय मुंडा के रूप में हुई है, जिसका शव उसके घर से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर ही बरामद हुआ है। अजय के शरीर पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

क्या है मामला

जानकारी अनुसार, अजय मुंडा जमीन के करोबार से जुड़ा हुआ था। इस मामले में आशंका जताई जा रही है कि जमीन विवाद में ही उसकी हत्या की गई है। हालांकि अजय की हत्या किस वजह से की गई है, इसके पीछे की सही वजह अब तक सामने नहीं आयी है।

बता दें कि मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने एक युवक का शव देखा, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव की पहचान अजय मुंडा के रूप में की गई।

Share This Article