रांची: धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश अष्टम उत्तम आनंद की संदिग्ध मौत को लेकर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और न्यायिक संस्थाओं ने सवाल उठाए हैं।
इसके मद्देनजर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सह धनबाद जिले के प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्वीट के माध्यम से उपायुक्त धनबाद और एसपी धनबाद को मामले में एक उच्चस्तरीय जांच समिति बनाकर एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।
मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने अष्टम उत्तम आनंद के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि वे न्यायिक व्यवस्था के मजबूत स्तम्भ थे।
उन्होंने पीड़ितों को हमेशा इंसाफ दिलाने के लिए कदम उठाए थे। उन्होंने शोकाकुल परिजनों के प्रति भी अपनी संवेदना प्रकट की है।