रांची: रांची पुलिस ने तमाड़ में अधिवक्ता मनोज कुमार झा की गोली मारकर हत्या करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि मामले का शीघ्र खुलासा किया जाएगा। दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी जारी है।
उल्लेखनीय है कि तमाड़ थाना क्षेत्र स्थित रडगांव में सोमवार को अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
अपराधियों ने कार में बैठे अधिवक्ता मनोज झा को सात गोली मारी थी। मनोज झा रांची के चर्च रोड के रहने वाले थे। वे मूल रूप से भागलपुर के रहने वाले थे।
मनोज झा तमाड़ स्थित एक 14 एकड़ प्लॉट पर बाउंड्री कराने का काम कर रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगा कर बैठे पांच की संख्या में अपराधियों ने कार में बैठे अधिवक्ता मनोज झा गोली मारकर हत्या कर दी थी।
इस घटना पर रांची जिला बार एसोसिएशन के संजय विद्रोही ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।
अधिवक्ताओं में इस घटना से काफी आक्रोश है और एक बार फिर अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट की मांग की है।
हत्या के विरोध में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन भी किया था। हत्या मामले में दो लोगों को हिरासत में भी लिया था।