गिरिडीह: दो भाईयों ने मिलकर बड़े भाई को पीट-पीटकर मार डाला। साथ ही मृतक की बेटी और पत्नी को भी घायल कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने अचेत अवस्था में पड़े भाई को हॉस्पिटल लाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना गुरुवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत करणपुरा गांव की बताई जाती है।
बताया जाता है कि करणपुरा निवासी स्वर्गीय जोधी यादव के पुत्र गुल्लू यादव और कारू यादव ने मिलकर सीसीएल से रिटायर्ड अपने बड़े भाई राजकुमार यादव की लोहे की छड़ से पिटाई की।
जिससे उसकी मौत हो गई। वही मृतक की बेटी छोटी कुमारी और उसकी पत्नी भूषणी देवी भी घायल बताई जाती है।
इस बाबत मृतक के पुत्र दिनेश यादव के द्वारा एक आवेदन देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
राजकुमार यादव मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बुढ़िया खाद सेंट्रल पीट में रहते थे और वे सीसीएल में काम करते थे।
रिटायरमेंट के बाद इन दिनों वह अपने घर करणपुरा गॉव में निवास कर रहे थे। मारपीट के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है।
संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि रिटायरमेंट के मिले पैसों में अपनी हिस्सेदारी की मांग कर रहे थे।
वहीं दूसरी ओर इस घटना के पीछे जमीनी विवाद भी बताया जा रहा है। हालांकि वास्तविक कारणों का पता नहीं चल पाया है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।