Lenovo Tab P11 भारत में लांच

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: भारत में नया लेनोवा टेब पी11 Lenovo Tab P11 लॉन्च कर दिया है। लेनोवो टैब पी11 को इसी साल कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था।

नए लेनोवो टैब में 11 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसी खूबियां दी गई हैं। लेनोवो टैब पी11 में कीबोर्ड और स्टायलस का सपॉर्ट मिलता है।

लेनोवो टैब पी11 में 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। टैबलेट का दाम 24,999 रुपये है और यह वाइट कलर वेरियंट में मिलता है। ऐमजॉन लिस्टिंग के मुताबिक, लेनोवो टैब पी11 की शिपमेंट 5 अगस्त से प्राइम मेंबर्स के लिए शुरू होगी।

अभी कंपनी ने कीबोर्ड और लेनोवो प्रेसिज़न पेन 2 स्टायलस की कीमत व उपलब्धता के बारे में जानकारी शेयर नहीं की है।

लेनोवो टैब पी11 में 11 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 1200 x 2000 पिक्सल है।

- Advertisement -
sikkim-ad

डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 212 पीपीआई और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 81.8 प्रतिशत है। टैब 11 में क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट है। टैबलेट में 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।

स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।लेनोवो के इस टैबलेट को पावर देने के लिए 7700 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसके 12 घंटे तक का प्लैबैक टाइम ऑफर करने का वादा किया गया है।

लेनोवो टैब पी11 ऐंड्रॉयड 10 पर चलता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 258.4x163x7.5 मिलीमीटर और वज़न 490 ग्राम है।कैमरे की बात करें तो लेनोवो टैब पी11 में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है।

फोन में किनारे पर 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए टैब पी11 में एलटीई सपॉर्ट, वाई-फाई बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। टैबलेट में 3.5 एमएम ऑडियो जैक भी मिलता है।

Share This Article