रांची: रांची पुलिस ने हथियार के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में ऋषिकांत उपाध्याय, विकास मुण्डा और रोहित सिंह शामिल हैं।
इनके पास से एक रिवाल्वर, एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, 21 गोली , एक खोखा और चार मोबाइल बरामद किया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शनिवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली कि रातु थाना अन्तर्गत कमड़े चाणक्यपुरी स्थित अनिता देवी के घर पर कुछ अपराधकर्मी अवैध हथियार से लैश होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यालय डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए कमड़े चाणक्यपुरी स्थित अनिता देवी के मकान पर छापेमारी की।
पुलिस को देखकर तीन अपराधकर्मी भागने लगे। जिसे पुलिस टीम ने खदेड़कर पकड़ लिया।
पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि तीनों व्यवसायियों से रंगदारी मांगने की योजना बना रहे थे। इसी दौरान पकड़े गए।