बोकारो: बिहार में रहकर पढ़ाई कर रहे झारखंड के एक युवक व बिहार की एक युवती के बीच प्यार का भूत इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों ने अपने परिजनों को छोड़कर साथ जीने-मरने का संकल्प ले लिया।
फिर क्या था दोनों अपने घर से भागे और जाकर एक मंदिर में शादी रचा ली। इसके बाद सीधे थाने में जाकर सुरक्षा की गुहार लगा दी।
थाने में जुटे लड़का-लड़की के परिजन
इस दौरान प्रेमी युवगल ने गोमिया थाने की पुलिस को बालिग होने का प्रमाण देते हुए एक साथ रहने की बात कहीं। युवक ने अपने स्वजनों से खतरा होने की आशंका जताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई।
पूरा मामला जानने के बाद गोमिया थाना की पुलिस ने दोनों के स्वजनों को थाने बुलाया और सख्त हिदायत देते हुए कहा कि दोनों बालिग हैं। अपनी मर्जी से रहने का पूरा अधिकार है। उन्हें किसी भी प्रकार से परेशान न करें।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, गोमिया थाना क्षेत्र के पिपराडीह निवासी युवक का काफी समय से बिहार के मनेर सराय मुहल्ला की युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।
युवक बिहार में रहकर पढ़ाई करता था। इसी दौरान दोनों की एक शादी समारोह में मुलाकात हुई, जिसके बाद उनके बीच प्यार परवान चढ़ने लगा और बात शारीरिक संबंध बनाने तक पहुंच गई।
इसी क्रम में बुधवार को प्रेमी युगल अपना शैक्षिक प्रमाण-पत्र लेकर स्वजनों को जानकारी दिए बगैर ही घर से निकल गए।
बिहार के ही एक मंदिर में शादी करने के बाद सीधे गोमिया थाना पहुंच गए।