धनबाद: जस्टिस उत्तम आनंद मौत मामले में पाथरडीह थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है। लापरवाही बरतने के आरोप में एसएसपी ने यह कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार, जज को धक्का मारने वाले ऑटो के ओनर का घर पाथरडीह थाना क्षेत्र में है और चालक भी इसी इलाके का रहने वाला है। जिस ऑटो से जस्टिस को 28 जुलाई को धक्का मारा गया था वो 27 जुलाई की रात ही चोरी हो गया था।
इसकी एफआईआर भी पाथरडीह थाने में दर्ज हुई थी। इसी मामले में लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी को सस्पेंड किया गया है।
ऑटो ओनर रामदेव लोहार को एसआईटी ने कब्जे में लिया
इधर, पाथरडीह भोरिक खटाल निवासी ऑटो मालकिन सुगनी देवी के पति रामदेव लोहार को शनिवार की रात करीब साढ़े 10 बजे एसआईटी ने नाटकीय ढंग से अपने कब्जे में ले लिया।
सुदामडीह पुलिस उसके घर पर छापेमारी कर उसे ले गई। रामदेव लोहार को पकड़ने के लिए पुलिस पिछले दो दिनों से लगातार छापेमारी कर रही थी। फिलहाल उससे एसआईटी अभी पूछताछ कर रही है।
ऑटो के पुराने चालक का चौंकानेवाला खुलासा
ऑटो के पुराने चालक बुढ़वा उर्फ गोपाल स्वर्णकार ने खुलासा किया था कि रामदेव लोहार ने ऑटो चालक लखन वर्मा और राहुल वर्मा के साथ मिल कर ऑटो का इंश्योरेंस लेने की साजिश रची थी।
जस्टिस उत्तम आनंद की पत्नी को मिले सरकारी नौकरी: रघुवर दास
रामदेव के कहने पर ही दोनों ऑटो को ठिकाने लगाने गिरिडीह जा रहे थे।
हालांकि, एसआईटी मान रही है कि रामदेव जज की मौत मामले में कुछ नया खुलासा कर सकता है। यदि साजिशन जज की हत्या हुई है तो रामदेव इस मामले की अहम कड़ी हो सकता है।
लूट, चोरी समेत शराब के गोरखधंधे में जेल जा चुका है रामदेव
बताते हैं कि पुलिस दबिश के कारण वह अपने घर पर आ गया था। इसकी जानकारी होते ही पुलिस पहुंच गई और उसे पकड़ कर सुदामडीह थाना ले गई।
इसके बाद जोड़ापोखर थाना लाया गया, लेकिन पुलिस इस संबंध में कुछ भी कहने से इनकार कर रही है।
बता दें कि रामदेव लोहार पर 90 के दशक में लूट और चोरी के कई मामले दर्ज हुए थे। उस पर शराब का गोरखधंधा करने का भी आरोप लग चुका है। वह पहले भी जेल जा चुका है।