गुमला: सिसई थाना क्षेत्र की एक आदिवासी विवाहिता ने राज्य के CM हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर दुष्कर्म के आरोपी पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
दुष्कर्म पीड़िता का कहना है कि इस संबंध में उसने थाने में केस दर्ज करवाया, इसके बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।
इस कारण उसका पूरा परिवार असुरक्षित महसूस कर रहा है। पीड़िता का कहना है कि उसका पति मजदूरी करने गया है। वह अपने दो बच्चों के साथ घर में रहती है।
वहीं, आरोपी आपराधिक पृष्ठभूमि का है। कभी भी मेरे या मेरे परिवार के साथ अनहोनी हो सकती है।
बंदूक के बल पर लूटी अस्मत, वीडियो भी बनाया
पीड़िता का कहना है करीब डेढ़ साल पहले छारदा गांव के आपराधिक पृष्ठभूमि के बालेश्वर साहू ने रात के समय धोखे से घर का दरवाजा खोलवाया और बंदूक के बल पर उसकी अस्मत लूटी।
साथ ही वीडियो भी बना लिया। इसके बाद अक्सर वीडियो वायरल करने व जान मारने की धमकी देकर उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित करता रहा।
एक माह हुए एससी-एसटी थाने में दर्ज कराया था केस
पीड़िता ने कहा कि जब मजदूरी कर उसके पति घर लौटे, तब भी आरोपी पति को नींद की दवा खिलाकर अपने साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था।
झारखंड में यहां जब पटरी से उतरी एक्सप्रेस ट्रेन, मची अफरातफरी, रेलकर्मी हुए रेस
अंत में उसने एससी-एसटी थाने में एक माह पूर्व आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कराया। किंंतु अब तक आरोपी के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
बल्कि पुलिस उसे ही प्रताड़ित करती है। वहीं, अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से उनलोगों को जान का खतरा बना हुआ है।
चूंकि आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का है, इसलिए न्याय व सुरक्षा के साथ आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई कर गिरफ्तार किया जाए। महिला ने पत्र की प्रतिलिपि अनुसूचित जनजाति के अध्यक्ष व महिला आयोग के अध्यक्ष को भी भेजी है।