मेदिनीनगर: ज़िले के मोहम्मदगंज में रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट पर हुई फायरिंग मामले में एसआईटी की टीम ने सोमवार को अमन साहू गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
इस उद्भेदन कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए एसआईटी टीम के शामिल सभी सदस्यों को सम्मानित किया जायेगा।
एसपी चंदन सिन्हा के अनुसार इस घटना में शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया।
टीम ने एक रणनीति तैयार कर दो आरोपितों रोहित तिवारी उर्फ पिंकू (22) और रूपेश कुमार सिंह (19) को गोली चलाने में प्रयुक्त हथियार सहित गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपितों पर मोहमदगंज स्थित अशोका बिल्डकॉन लिमिटेड में आठ जुलाई को कैम्पस में घुसकर रंगदारी के एवज में फायरिंग की थी।
इस कांड की साजिश अमन साहू ने रची थी। जानकारी अनुसार गिरफ्तार रोहित तिवारी उर्फ पिंकू तिवारी ने इकबालिया बयान में कहा कि हरि तिवारी के कहने पर अमन साहू ने घटना को अंजाम देने के लिए रांची से दो बाइक में भेजा था।
घटना को अंजाम देने के एवज में 50-50 हज़ार देने की बात भी बताई।