लोहरदगा: डीसी दिलीप कुमार टोप्पो ने सोमवार को किस्को प्रखंड स्थित सिलाई केंद्र तथा तिसिया ब्रिकिटिंग प्लांट का निरीक्षण किया।
किस्को प्रखंड कार्यालय के पुराने भवन में बने सिलाई केंद्र के निरीक्षण के दौरान डीसी द्वारा बीडीओ को स्वेटर निर्माण व अन्य उनी कार्य के लिए नये भवन को चिन्हित किये जाने का निर्देश दिया गया।
नये चिन्हित किये जाने वाले भवन में स्वेटर निर्माण व उनी कार्य के लिए कुल 10 मशीनों का अधिष्ठापन किया जायेगा।
वहां मौजूद सखी मंडल की सदस्यों द्वारा कैफैटेरिया व परिसर में शेड निर्माण की मांग की गई।
जिस बिंदु पर डीसी द्वारा आगामी बैठकों में विचार-विमर्श उपरांत पूर्ण किये जाने का आश्वासन दिया गया। डीसी ने उत्पादक महिला समूह की सदस्यों से उनकी समस्या सुनीं।
इधर, डीसी द्वारा तिसिया स्थित ब्रिकिटिंग प्लांट का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान उत्पादक समूह द्वारा उत्पादन के लिए जमा किये जा रहे सूखे पत्तों के लिए शेड निर्माण की मांग की गई।
जिससे सूखे पत्तों को भींगने से बचाया जा सके। जिसपर डीसी द्वारा शेड निर्माण का कार्य जल्द ही किसी योजना से कराने का आश्वासन दिया गया।
साथ ही ब्रिकिटिंग निर्माण के लिए राईस मिल संचालकों से संपर्क कर कच्चा माल प्राप्त किये जाने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया गया।
मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी जगमनी टोपनो, बीडीओ अनिल मिंज, अंचल अधिकारी बुडाय सारू सहित अन्य शामिल थे।