नई दिल्ली: अगस्त माह शुरू होने वाला है, इसके बाद बहुत सारे लोगों ने अगस्त में बैंक के कई काम करवाने की योजना बनाई होगी।
लेकिन बैंक जाने से पहले आपको बता दें कि अगस्त माह में किस राज्य में किस दिन बैंक बंद रहेगा।
आरबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, इसमें से 7 दिन तब साप्ताहिक छुट्टियां ही हैं और बाकी 8 दिन रिजर्व बैंक की तरफ से निर्धारित की गई छुट्टियां हैं।
ये अवकाश 13, 16, 19, 20, 21, 23, 30 और 31 तारीख को हैं। एक अगस्त, 8 अगस्त, 15 अगस्त, 22 अगस्त और 29 अगस्त को रविवार है, इसकारण इन दिनों सभी राज्यों में बैंक बंद रहेगा।
इसके अतिरिक्त 14 अगस्त को माह का दूसरा शनिवार है और 28 अगस्त को चौथा शनिवार है, इसकारण इन दिनों भी सभी राज्यों में बैंक बंद रहने वाले है।
इसके अलावा 13 अगस्त को पेट्रियट्स डे, 16 अगस्त को पारसी न्यू ईयर (शहंशाही), 19 अगस्त को मुहर्रम (आशूरा) 20 अगस्त को मुहर्रम/पहला ओणम, 21 अगस्त को तिरुवोणम, 23 अगस्त को श्री नारायणा गुरु जयंती, 30 अगस्त को जन्माष्टमी (श्रावण वड़ -8)/कृष्ण जयंती, 31 अगस्त को श्री कृष्ण अष्टमी हैं।