धनबाद: झारखंड में पारा शिक्षक 16 अगस्त से आंदोलन की तयारी में लग गए हैं। यहां एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा धनबाद ने शिक्षक संघ भवन में बैठक कर पारा शिक्षकों के प्रति सरकार के रवैये पर आक्रोश व्यक्त किया।
जिलाध्यक्ष तुलसीराम महतो ने कहा कि 15 अगस्त तक पारा शिक्षकों के पक्ष में वेतनमान की घोषणा नहीं होती है, तो राज्य के पारा शिक्षक 16 अगस्त से आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
इसकी सारी जवाबदेही राज्य सरकार की होगी। महासचिव दयानंद चौधरी व जिला संयोजक राजकिशोर महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री तत्काल इस मामले में संज्ञान लें।
15 अगस्त तक वेतनमान की घोषणा नहीं हुई, तो 16 अगस्त से मुख्यमंत्री आवास का घेराव व घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन करने का निर्णय लिया गया।
मौके पर मनोज राय, प्रभात पासवान, अताउर रहमान, सुभाष चटर्जी, दिलीप राय आदि थे।