चक्रधरपुर: चक्रधरपुर के ब्लॉक कॉलोनी में उस समय अफरातफरी मच गई, जब 17 साल की इंटर की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना के वक्त छात्रा पूजा घर में अकेली थी, तभी उसने घर के पंखे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
इसके बाद घर लौटी चचेरी बहन ने पूजा को फांसी पर लटका देखा तो अपने दोस्तों और पुलिस को सूचना दी। तत्काल उसे चक्रधरपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सिस्टर निवेदिता महिला कॉलेज में पढ़ती थी छात्रा
बताया जताया है कि पूजा चक्रधरपुर के सिस्टर निवेदिता महिला कॉलेज में इंटर सेकंड ईयर की छात्रा थी।
आत्महत्या की वजह की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन मौके पर पहुंची चक्रधरपुर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
प्रेमी के साथ हुई थी नोकझोंक
जानकारी के अनुसार, पूजा का एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। रविवार सुबह प्रेमी के साथ नोंकझोंक हुई थी। तभी से वह परेशान थी।
आशंका है कि उसने प्रेम प्रसंग में ही आत्महत्या कर ली है। इस मामले में पुलिस कथित प्रेमी को भी हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है।