गिरिडीह: फेसबुक पर राज्य सरकार के खिलाफ एक गलत पोस्ट करने पर भाजपा के कई लोगों पर सतारूढ़ झामुमो ने भाजयुमो कार्यकर्ता ने नगर थाना में एफआईआर दर्ज करवाया है।
जानकारी के मुताबिक प्राथमिकी झामुमो के गिरिडीह जिला कोषाध्यक्ष गौरव कुमार की ओर से दर्ज कराई गई है।
प्राथमिकी में भाजपा कार्यकर्ताओं पर भ्रामक पोस्ट कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की छवि धूमिल करने और सुप्रीम कोर्ट की अवमानना करने का आरोप लगाया गया है।
एफआईआर में कहा गया है कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के फेसबुक पेज से एक भ्रामक खबर चलाई गयी।
फेसबुक पोस्ट में भाजयुमो गिरिडीह ने लिखा है कि सुप्रीम कोर्ट ने बाबा बैद्यनाथ धाम का मंदिर खोलने का आदेश दिया है।
एफआईआर में यह भी कहा गया है कि फेसबुक पोस्ट में सुप्रीम कोर्ट के संदर्भ में गलत खबर चलाने के साथ ही मुख्यमंत्री की छवि हिंदू विरोधी बताया गया है।
इस अफवाह से हजारों लोग बाबाधाम पहुंच सकते हैं, जो केंद्रीय गृह मंत्रालय और झारखंड सरकार के आपदा प्रबंधन धाराओं का उल्लंघन है।
इस फर्जी पोस्ट को बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शेयर किया है जो यह ओछी राजनीति के साथ साथ आपराधिक षडयंत्र है।
जेएमएम कोषाध्यक्ष के आवेदन पर नगर थाना में कांड संख्या दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी ने इस मामले की जांच का जिम्मा अवर निरीक्षक अशीन कुजूर को सौंपा गया है।