पाकुड़: झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान जिला सचिव वीरेन्द्र कुमार सिंह ने जिला शिक्षा अधीक्षक के पत्र लिखकर ग्रेड वन प्राप्त शिक्षकों को ग्रेड टू प्रदान करने एवं वेतन निर्धारण करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि यदि पाकुड़ जिला के शिक्षकों को अविलंब इसका लाभ नहीं दिया गया तो वे 30 अगस्त से आमरण अनशन करेंगे।
उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि 280 शिक्षकों को विभागीय संकल्प संख्या 1145 18 जुलाई, 2019 के आलोक में जिला स्थापना समिति की बैठक के निर्णय के अनुसार नियुक्ति तिथि से ग्रेड वन का लाभ आरडीडीई दुमका के पत्रांक 887 13 नवम्बर, 2020 को ही दिया जा चुका है।
नियमानुसार ग्रेड वन से ग्रेड टू का लाभ सेवा के बारह वर्षों के बाद मिल जाना चाहिए लेकिन इस जिला में अभी तक नहीं दिया गया है, जबकि इसके मद्देनजर कई बार पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया है।
उन्होंने लिखा है कि दुमका तथा साहिबगंज के जिला शिक्षा अधीक्षकों द्वारा वहाँ के शिक्षकों को यह लाभ काफी पहले दिया जा चुका है तो पाकुड़ जिला के शिक्षकों को इस लाभ से वंचित क्यों रखा गया है।
विभागीय अधिकारियों की इस उपेक्षाजनित रवैए से शिक्षकों में काफी रोष है।
प्रधान जिला सचिव श्री सिंह ने कहा है कि अगर यहां के शिक्षकों को अविलंब यह लाभ नहीं दिया गया तो वे आगामी 30 अगस्त से आमरण अनशन करेंगे।