दुमका: एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा प्रखंड इकाई की ओर से बुधवार को प्रखंड उपाध्यक्ष नकुल मंडल की अध्यक्षता में प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय में बैठक हुई।
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राज्य इकाई के आह्वान पर प्रखंड के सभी पारा शिक्षक आंदोलन में भाग लेंगे।
कहा कि 15 अगस्त तक मुख्यमंत्री द्वारा पारा शिक्षकों का स्थायीकरण एवं वेतनमान की घोषणा नहीं की जाती है तो पारा शिक्षक आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।
चुनाव पूर्व वादा से मुकरना राज्य सरकार के लिये महंगा पड़ सकता है। पारा शिक्षकों का भरोसा अभी भी राज्य सरकार पर है, लेकिन अधिकारियों द्वारा मामले को लटकाया जा रहा है।
बैठक में राधेश्याम यादव, जितेंद्र ठाकुर, राजेंद्र कुमार मांझी, उदय कांत यादव, अमरेश सिंह, जैनेवुल, राम लाल धौर, कृष्ण मुरारी, अमरेंद्र यादव, अजरुन साह आदि पारा शिक्षक उपस्थित थे।