गिरिडीह: दो सूत्री मांगों के समर्थन में झारखंड राज्य प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ डुमरी प्रखंड कमेटी ने बुधवार को राज्यपाल, मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम बीडीओ सोमनाथ बंकिरा को स्मरण पत्र सौंपा, जिसमें स्थायीकरण व वेतनमान लागू करने एवं एनसी पारा शिक्षकों का मानदेय भुगतान करने की मांग शामिल हैं।
संघ के जिलाध्यक्ष डीलचंद महतो ने कहा कि 15 अगस्त तक सरकार यदि हमारी मांगें पूरी नहीं करती है तो 16 अगस्त से पूरे झारखंड में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
प्रखंड अध्यक्ष बिनोद महतो ने कहा कि हम पारा शिक्षक अपने सभी कार्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी व निष्ठा से करते रहे हैं, लेकिन सरकार हम सभी को बंधुवा मजदूर समझती है, लेकिन अब यह नहीं चलेगा।
जिला उपाध्यक्ष सुदीप पांडेय ने कहा कि सरकार पारा शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार करती रही है।
अब हम सभी अपनी मांगें लेकर रहेंगे। मौके पर मुरलीधर महतो, मिथलेश महतो, रमेश कुमार, महादेव महतो, मंजू देवी, गो¨वद शंकर महतो, नागेश्वर पंडित, उमेश कुमार, श्रवण कुमार, नरेश कुमार, वीरेंद्र पांडेय, हीरालाल महतो, जयलाल मिर्धा, इमामुद्दीन अंसारी, मालती देवी, अनीता देवी, कादिर अंसारी आदि उपस्थित थे।