बोकारो में रेल फाटक के पास पलटी बोलेरो, एक की मौत

Digital News
1 Min Read

बोकारो: माराफारी थाना क्षेत्र के बोकारो के सिवनडीह स्थित रेल फाटक के पास सड़क दुर्घटना में मालवाहन बोलेरो सवार एक युवक की मौत हो गई।

जबकि वाहन का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा तेज रफ्तार मालवाहन बोलेरो के अनियंत्रित होकर पलटने से हुआ।

मालवाहन बोलेरो खाली थी और बोकारो की ओर आ रही थी। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

बताया जाता है कि मालवाहक बोलेरो पेटरवार से बोकारो की ओर जाने के क्रम में असंतुलित होकर पलट गया।

उसमें सवार खलासी की मौत हो गई व ड्राइवर घायल हुआ है। ड्राइवर गाड़ी के अंदर ही फंसा हुआ था, जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

घायल को बीजीएच में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना के बाद माराफारी पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से पलटे वाहक को सीधा किया गया।

Share This Article