देवघर: फर्जी बैंक अधिकारी बनकर ठगी करने वाले 15 आरोपितों को देवघर साईबर पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है।
इनके पास से इसके 27 मोबाइल, 36 सिम, 15 एटीएम , 04 पासबुक, 04 चेक़बुक, तथा 01 लैपटॉप बरामद हुए हैं।
गिरफ्तार आरोपितों में अनुज मंडल, किशोर दास, उदित दास, कमलेश दास, रोहित दास, कमलेश दास नंदलाल कुमार, पवन मंडल, मुकेश मंडल,भारत मंडल, अभिमन्यु मंडल, रूपेश मंडल, नंदलाल मंडल, व नित्यानंद दास शामिल हैं।
यह जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मंगल सिंह जामुदा ने दी है।