रांची: बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, जुमार नदी समेत अन्य सरकारी जमीन पर कब्जा करके रिवर व्यू प्रोजेक्ट तैयार करने के मामले में जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है।
अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ लगातार दो एफआईआर दर्ज कराई गई है।
इधर, मामले में डीसी छवि रंजन ने भू-राजस्व विभाग को कांके सीओ अनिल कुमार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की है।
कांके सीओ की भूमिका संदिग्ध
25 एकड़ में फैले इस प्रोजेक्ट में कांके सीओ की भूमिका संदिग्ध मानी गई है। इसको लेकर डीसी ने राजस्व विभाग को चिठ्ठी लिखी।
मालूम हो कि कांके में रिंग रोड के बगल में जुमार नदी को भरकर समतलीकरण का काम किया जा रहा था।
रोज वहां जेसीबी और बड़ी गाड़ियों की मदद से नदी को भरने का काम किया जा रहा था। यह मामला उजागर होने के बाद प्रशासन ने दो एफआईआर दर्ज कराई है।