रांची: रांची के अपर बाजार की सड़कों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिये ट्रैफिक पुलिस शुक्रवार को अभियान चला रही है। ट्रैफिक पुलिस अपर बाजार में सड़क पर लगी दोपहिया व चारपहिया वाहनों को हटाने के साथ जब्त भी कर रही है।
पुलिस ने बताया कि अब तक 80 से अधिक वाहनों को जब्त किया जा चुका है। वाहनों की जब्ती को लेकर लोगों ने हंगामा भी किया।
जब्त वाहनों में कई दुकानदारों के भी वाहन हैं। दुकानदारों और लोगों का कहना था कि पार्किंग की सुविधा नहीं है।
गाड़ी लगाएं तो कहां लगाएं। ग्राहक भी आते हैं तो वो भी दुकान के सामने ही गाड़ी लगाते हैं। अगर पार्किंग की व्यवस्था होती तो सभी गाड़ियां वहां पार्क होतीं।
लोगों का कहना था कि हाई कोर्ट ने पार्किंग बनाने का आदेश दिया है। इसलिए पहले पार्किंग बनाया जाना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को तत्कालीन ट्रैफिक एसपी अंजनी अंजन ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी थी कि शहर में अवैध पार्किंग की वजह से हो रहे जाम को नियंत्रित किया जायेगा।
जाम को लेकर हाई कोर्ट के फटकार के बाद सड़क से वाहनों को हटाने का अभियान चलाया जा रहा है।