रांची: झारखंड के औद्योगिक विकास एवं निर्यात को बढावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ शुक्रवार को आहूत वर्चुअल बैठक में फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ काॅमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारी शामिल हुए।
इस बैठक में प्रधानमंत्री ने देश की निर्यात स्थिति पर भारतीय मिशन प्रमुखों, केंद्र और राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों सहित निर्यात संवर्धन परिषदों एवं देश के विभिन्न चैंबर ऑफ काॅमर्स के प्रतिनिधियों को संबोधित किया।
इस संबोधन का उद्देश्य वैश्विक व्यापार में भारत के निर्यात के हिस्से को बढाने पर ध्यान केंद्रित करना था।
साथ ही देश की निर्यात क्षमता का विस्तार करने और वैश्विक मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय क्षमताओं का उपयोग करने के लिए सभी संबंधित पक्षों को प्रोत्साहित करना रहा।
बैठक के दौरान यह बताया गया कि देश का निर्यात जुलाई में 47.19 प्रतिशत से बढकर 35.17 अरब डाॅलर रहा।
निर्यात में वृद्धि का मुख्य कारण पेट्रोलियम, इंजीनियरिंग और रत्न आभूषणों के निर्यात में मजबूत वृद्धि है। मंत्रालय ने चालू वित्त वर्ष के लिए 400 अरब डाॅलर के निर्यात का लक्ष्य रखा है।
वर्चुअल बैठक में चैंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबडा, उपाध्यक्ष किशोर मंत्री, महासचिव राहुल मारू एवं एक्सपोर्ट उप समिति चेयरमेन विवेक टिबडेवाल शामिल थे।