गिरिडीह: बीते तीन अगस्त की मध्यरात्रि में गिरिडीह मधुपुर मुख्य मार्ग पर हुए लूट कांड में आखिरकार महज तीन दिनों में बेंगाबाद पुलिस को सफलता मिली।
लूट कांड में संलिप्त छह लोगों को गिरफ्तार कर शनिवार को गिरिडीह जेल भेज दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपितों में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मोतीलेदा निवासी छोटी यादव उर्फ छोटी लाल यादव, सोनू राय, नकुल राय, प्रकाश पुरी, धनंजय कुमार राय तथा वेलाटांड़ निवासी मोनू वर्मा शामिल हैं।
पुलिस ने इनके पास से पेड़ काटने वाली मशीन के साथ ही साथ लूटे गए नगद राशि में से 8600 रुपये बरामद किए हैं। शनिवार को गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को गिरिडीह जेल भेज दिया गया।
बताया गया कि पकड़े गए अभियुक्तों में मोनू राय का आपराधिक इतिहास रहा है इनके विरुद्ध बेंगाबाद थाना में कई कांडों मे मामला दर्ज है।