रांची: आजसू AJSU प्रवक्ता देवशरण भगत ने कहा कि पार्टी झारखंड के वीर शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस से राज्य के सभी 260 प्रखण्डों में सामाजिक न्याय मार्च की शुरुआत कर रही है। इसकी शुरुआत आठ अगस्त से होगी।
उन्होंने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वीर शहीद निर्मल महतो को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद आजसू के नेता और कार्यकर्ता गांवों में सामाजिक न्याय मार्च करेंगे।
यह मार्च अलग-अलग गांवों में सात दिनों तक चलेगा। इस दौरान राज्य के पिछड़ों को गोलबंद करते हुए उनसे ‘‘स्मरण-पत्र’’ पर हस्ताक्षर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पिछड़ों को लेकर सरकार द्वारा किये गए सभी वादे सिर्फ वादे ही रह गए।
सरकार द्वारा की गई वादों को याद दिलाने तथा पिछड़ों की मांग को सरकार तक पहुँचाने के मकसद के साथ ही राज्य के कोने-कोने से एकत्रित किए गए हस्ताक्षरयुक्त स्मरण-पत्र को मुख्यमंत्री तक भेजी जाएगी।
अलग झारखंड राज्य के लिए अपने प्राणों की आहुति देनेवाले शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस पर राँची स्थित केंद्रीय कार्यालय में आजसू पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।