चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने टाेक्यो ओलंपिक में कुश्ती मुकाबले में कांस्य पदक जीतने पर पहलवान बजरंग पूनिया को बधाई देते हुए कहा है कि ओलंपिक में हरियाणा का योगदान अहम है।
हरियाणा के खिलाड़ियों ने देश का गौरव बढ़ाने का काम किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की घोषणा के अनुसार पहलवान बजरंग पूनिया को ढाई करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि के अलावा सरकारी नौकरी तथा पचास प्रतिशत छूट के साथ हशविपा में प्लाट में दिया जाएगा।
सीएम ने कहा कि बजरंग पूनिया के पैतृक गांव में सरकार द्वारा एक इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा।
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा को खेलों का हब बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है।
सीएम ने कहा कि हरियाणा की तरफ से ओलंपिक में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को 13 अगस्त को पंचकूला में सम्मानित किया जाएगा। इसी कार्यक्रम में खिलाड़ियों को सम्मान राशि भी दी जाएगी।