गुमला: गुमला जिले के 29वें एसपी के रूप में एहतेशाम वकारीब ने रविवार को निवर्तमान पुलिस अधीक्षक हरदीप पी जनार्दनन से पदभार ग्रहण किया। जनार्दनन ने उन्हें गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
मौके पर जनार्दनन ने कहा कि जब वे गुमला जिला में आये थे तो कोरोना महामारी का कठिन दौर शुरू हो रहा था।
टीम वर्क के साथ इस पर अंकुश लगाने के लिए भरपुर काम किया गया। उस समय जिला में नक्सली गतिविधियां काफी बढ़ गई थी।
मगर कई ईनामी नक्सलियों की गिरफ्तारी 15 लाख के इनामी नक्सली कमांडर बुधेश्वर उरांव को मुठभेड़ में मार गिराना जिला पुलिस के लिए एकबड़ी उपलब्धि रही।
पुलिस और पब्लिक के रिश्ते को और बेहतर करने का प्रयास किया गया। सबसे बड़ी उपलब्धी आम जनता का पुलिस पर भरोसा है।
वहीं नये एसपी एहतेशाम वकारीब ने कहा कि गुमला जिला को नशामुक्त और नक्सल मुक्त बनाना उनकी प्राथमिकता होगी।
पुलिस पब्लिक रिलेशन को और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा। नक्सल विरोधी अभियान के दौरान गुमला पुलिस को कई कामयाबी मिली है।
अब जो नक्सली बचे हैं उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया जाएगा।