देवघर: सारठ थाना क्षेत्र के जिरुलिया गांव के तालाब में डूबने से जमनी देवी की मौत हो गई।
परिजनों ने बताया कि जमनी देवी लगभग तीन वर्षों से गंभीर बीमारी से पीड़ित थी एवं उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी।
रविवार की सुबह ग्रामीणों ने महिला का शव को तालाब में तैरते देखा।
उसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना सारठ थाने को दी।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी करुणा सिंह एवं ए एसआई अरबिंद कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।