कोडरमा: सतगावां थाना क्षेत्र अंतर्गत भारी मात्रा मे अवैध शराब बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने रविवार को सतगावां थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि मरचोई के कटहरा में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार के नेतृत्व मे छापेमारी की गई तो उक्त बाउंडरी के मुख्य द्वार पर ताला जड़ा हुआ था, स्थानीय बीडीओ सह सीओ बैधनाथ उरांव को स्थल पर बुलाकर चार दीवारी के मुख्य द्वार मे लगे ताला को तोड़वाया गया।
तलाशी के क्रम में पाया गया कि वाउंडरी के अंदर दिवाल से सटा भूसा के बोरा से ढका हुआ अंग्रेजी शराब पाया गया और वाउंडरी के सामने एक आम पेड़ के बगल में एक पुराना खपरैल ताला बंद मकान में संदेह के आधार पर बंद दरवाजा में छुटा हुआ खाली जगह से झांक कर देखा गया तो अंदर में शराब का कार्टून जैसा दिखा।
इसके बाद वहां पर उपस्थित दण्डाधिकारी की उपस्थिति में उस पुराना खपरैल घर के सिकड़ी को उखाड़कर दरवाजा खोलकर विधिवत छापेमारी की गई तो कुल 58 पेटी शराब पाया गया। छापामारी के क्रम किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई।