गोड्डा: जिले के मेहरमा प्रखंड के बलबड्डा थाना क्षेत्र के कुमरडीहा गांव में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां शादीशुदा प्रेमिका के ससुराल में मौसा बनकर चार दिनों से रह रहे प्रेमी की पोल खुल गई।
इसके बाद ससुर समेत स्थानीय लोगों ने प्रेमी की पोल में बांधकर अच्छे से कुटाई कर दी।
मामले की जानकारी मिलने पर बलबड्डा थाना पुलिस पहुंची और प्रेमी को छुड़ाकर अपने साथ थाने ले गई।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने युवक के परिजनों को थाने बुलाया है।
रिश्ते में महिला की बहन का देवर है आरोपी युवक
जानकारी के अनुसार, भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना के अंगारी गांव से महिला(प्रेमिका) की बहन का देवर पिंटू मंडल उससे मिलने कुमरडीहा आया था।
वह प्रेमिका का मौसा बनकर चार दिनों से उसके घर में रह रहा था। लेकिन उसका चाल-चलन देखकर महिला के ससुर को रविवार की अहले सुबह शक हुआ और उसने मामले में पूछताछ कर दी।
इसके बाद उसका भेद खुल गया। फिर महिला के ससुर ने गांववालों के साथ मिलकर बिजली के पोल में बांधकर युवक की जमकर पिटाई कर दी।
पति गया दिल्ली कमाने तो पत्नी ने प्रेमी को घर में बुला लिया
बताया गया कि महिला की शादी चार माह पूर्व कुमरडीहा गांव निवासी कुन्दन कुमार मंडल से हुई है।
शादी के कुछ दिन बाद ही उसका पति दिल्ली रोजगार के लिए चला गया। इसके बाद महिला ने पिंटू मंडल को अपने गांव बुला लिया।
हैदराबाद में मजदूरी कर रहा प्रेमी पिंटू चार दिन पूर्व नशे में धुत होकर महिला के गांव पहुंच गया।
महिला का मौसा बनकर उसके घर में रहने लगा। घर में महिला के साथ उसके ससुर और ननद भी रहते हैं।
इसी बीच युवक के चाल-चलन को देखकर ससुर को कुछ गलत होने का संदेह हुआ। इसके बाद उसने पूछताछ की और उसका भेद खुल गया।
घटना की सूचना पाकर बलबड्डा थाना प्रभारी दीपनारायण सिंह, एसआई चंदन कुमार समेत पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और युवक को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया। खबर लिखे जाने तक पुलिस कार्रवाई में जुटी थी।