नई दिल्ली: यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्वीटर अकाउंट लॉक किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने सोमवार को कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली के ट्वीटर ऑफिस का घेराव कर प्रदर्शन किया।
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के दबाव में ट्विटर ने ऐसा किया है।
श्रीनिवास ने कहा कि राहुल गांधी विपक्ष के सशक्त आवाज हैं। इस आवाज को भाजपा सरकार दबाना चाहती है।
उन्होंने कहा कि ट्विटर को यह बताना चाहिए कि किसके कहने पर राहुल गांधी के अकाउंट को लॉक किया गया है।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों दिल्ली में एक 9 वर्षीय बालिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।
बच्ची के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी के साथ कुछ लोगों ने बलात्कार कर हत्या कर दी।
इस मुद्दे को लेकर राहुल गांधी मृत बालिका के परिजन से मिले। इस मुलाकात की फोटो उन्होंने ट्वीट कर दी।
इसके बाद राहुल गांधी की सोशल मीडिया पर खूब खिंचाई हुई। यह देखते हुए ट्विटर ने राहुल गांधी की वो पोस्ट हटा दिया था और बाद में अकाउंट भी लॉक कर दिया।