खूंटी: तोरपा पुलिस ने सोमवार को 66 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान कार चालक ओडिशा के संबलपुर मोतीजिरा निवासी शेख गुलफाम और रांची के बुढ़मू चकमे निवासी हसनैन खान के रूप में हुई है।
पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त एक कार को भी जब्त कर लिया है।
तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश तिवारी ने सोमवार शाम अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि खूंटी के एसपी आशुतोष शेखर को सूचना मिली थी कि ओडिशा से एक कार में भारी मात्रा में गांजा रांची जाया जाएगा।
इसके बाद तोरपा के एसडीपीओ और पुलिस इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
उक्त टीम ने सुबह से ही रांची-खूंटी रोड पर वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया।
पूर्वाह्न में 11 बजे उक्त कार सिमडेगा की ओर आ रही थी। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो कार चालक सुंदारी रोड पर भागने लगा।
पुलिस ने पीछा कर कार को पकड़ लिया और कार में लदा 66 किलो गांजा जब्त कर लिया।
छापेमारी टीम में तोरपा के थाना प्रभारी अरविंद कुमार, एसआई रजनीकांत और क्यूएटी के जवान शामिल थे।