रांची: सरकार गिराने की साजिश रचने के दो आरोपितों की जमानत याचिका पर रांची एसीबी की विशेष न्यायाधीश प्रकाश झा की अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सोमवार को सुनवाई हुई।
सुनवाई के दौरान अदालत ने एसीबी से इस मामले की केस डायरी तलब की है। अब इस मामले की अगली सुनवाई की तिथि 17 अगस्त निर्धारित की गई है।
बचाव पक्ष की तरफ से उपस्थित अधिवक्ता जसविंदर मजूमदार ने दोनों ही अभियुक्तों निवारण प्रसाद महतो और अमित सिंह को जमानत दिए जाने की मांग की।
साथ ही अदालत को बताया कि इस पूरे मामले में उनके मुवक्किलों की कोई भूमिका नहीं है।
जबकि एसीबी की तरफ से उपस्थित अधिवक्ता ने कोर्ट के समक्ष कहा कि तीनों अभियुक्तों के द्वारा एक बड़े षड्यंत्र को अंजाम दिया जा रहा था दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने इस मामले से जुड़ी केस डायरी तलब की। कोर्ट ने एसीबी को 17 अगस्त तक केस डायरी अदालत में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
उल्लेखनीय है कि सरकार के खिलाफ साजिश रचने की जानकारी पर रांची के बड़े होटलों में स्पेशल ब्रांच की टीम ने छापेमारी की थी। जिसके बाद गिरफ्तार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।
रांची के कोतवाली थाना में अभिषेक दुबे, अमित सिंह और निवारण प्रसाद महतो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर की गई थी।
आईपीसी की धारा 419,420 124a,120 b, 34 और पीआर एक्ट की धारा 171 के साथ पीसी एक्ट की धारा 8/9 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
इन पर आरोप है कि झारखंड की मौजूदा सरकार के खिलाफ कुछ लोग काम कर रहे थे।
इसी सूचना पर पुलिस टीम ने बड़े होटलों में छापेमारी की थी। जिसके बाद तीन लोगों को हिरासत में लिया गया था।
पिछले दिनों उक्त अभियुक्तों में से दो अभियुक्तों ने अपनी जमानत के लिए एसीबी की विशेष न्यायालय में जमानत याचिका दाखिल की है। इसपर सुनवाई चल रही है।